Realme ने भारत में अपनी GT सीरीज के नये स्मार्टफोन Realme GT Neo 3T को लांच कर दिया है चलिए Realme GT Neo 3T Price in India के बारे में जानते है.

Realme GT Neo 3T में आपको 6.62 इंच का FHD+ अमोलेड डिस्प्ले मिलता है जो कि 120 ह्ट्ज़ के स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आता है.

परफॉरमेंस की बात करे तो Qualcomm Snapdragon 870 octa core प्रोसेसर मिलता है और यह Realme UI V/3.0 पर रन करता है जो की एंड्राइड 12 पर आधारित है.

रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है प्राइमरी 64 MP+8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल 2MP का मैक्रो कैमरा मिल जाता है. फ्रंट में 16 MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है.

कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमे 5G की कनेक्टिविटी मिलती है। साथ ही इसमे आपको ब्लूटूथ v/5.2, wifi 6, ड्यूल बैंड wifi, wifi हॉटस्पॉट, 3.5 mm ऑडियो जैक सभी कनेक्टिविटी आप्शन मिल जाते है.

बैटरी की बात करे तो Realme GT Neo 3T में 5000 mAh की बैटरी मिलती है साथ ही इसे चार्ज करने के लिए 80 वाट का सुपर डर्ट चार्जर मिलता है जो मात्र 12 मिनट में 50% चार्ज कर देगा.

स्टोरेज की बात करे तो आपको इसमे तीन स्टोरेज वेरिंट्स मिल जाते है 6GB/128GB , 8GB/128GB और 8GB/256GB. साथ ही तीन कलर आप्शन डैश येलो, ड्रिफ्टिंग वाइट और शेड ब्लैक भी मिल जाते है.  

कीमत की बात करूं तो इसकी शुरूआती कीमत ₹25,999 है लेकिनफ्लिप्कार्ट पर समय समय पर सेल के दौरान आपको यह अच्छे डिस्काउंट के साथ मिल जायेगा.