अगर आप्प भी एक टेबलेट या कहे पैड लेने के बारे में सोच रहे है तो Realme Pad X 5Gआपकी पसंद बन सकता है चलिए इसके फीचर के बारे में जानते है.
Realme Pad X में आपको 11 इंच की WUXGA+ TFT डिस्प्ले मिलती है जिसका रेजोल्यूशन 2000📷1200 पिक्सेल है और यह 10 फिंगर मल्टी टच भी सपोर्ट करती है.
प्रोसेसर की बात करे तो Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मिलता है साथ ही Adreno 619 ग्राफ़िक प्रोसेसर भी मिलता है यह लेटेस्ट OS एंड्राइड 12 पर रन करता है.
Realme Pad में आपको 13 MP का रियर और 8 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है जिससे आप डॉक्यूमेंट स्कैन और विडियो कालिंग कर सकते है.
बैटरी के बारे में बात करे तो 8340 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और इतनी बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 33 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग अडेपटर भी मिलता है.
कनेक्टिविटी और वेट की बात करे तो यह Realme Pad X 5G सपोर्ट करता है साथ ही यह 7.1 mm थिन और 499 ग्राम इसका वेट है.
स्टोरेज की बात करे तो इसके दो वेरिंट्स आपको मिलते है 4GB/64GB जो केवल wifi वेरिंट्स है साथ ही एक और 6GB/128GB वेरिंट्स मिलता है जो की wifi+5G वेरिंट्स है.
इसके एक और ख़ास फीचर की बात करे तो क्रिएटर्स को ध्यान में रखते हुए Pad X के साथ रियलमी पेंसिल और एक कीबोर्ड भी आता है जिसे आप अलग से खरीद सकते है.
कीमत की बात करे तो 4GB/64GB का wifi वेरिंट्स 19,999 में और 6GB/128GB, wifi+5G आपको 27,999 में मिलता है इसके साथ ही कुछ बैंक ऑफर के डिस्काउंट भी मिल जाते है. इसे आप Flipkart से खरीद सकते है.