Redmi ने भारत में अपना पैड लांच कर दिया है सबसे खास बात पैड की यह है की यह मात्र ₹12,999 में आपको मिलने वाला है आइये इसके सभी फीचर के बारे में जानते है.

Redmi Pad  में आपको 10.61 इंच का 2K डिस्प्ले मिलता है जो की 90 ह्ट्ज़ के स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आता है. साथ ही 400 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है.

प्रोसेसर की बात करे तो Mediatek Helio G99 Octa core प्रोसेसर मिलता है जो की MIUI 13 पर रन करता है जो की एंड्राइड 12 पर आधारित है.

कैमरे की बात करे तो आपको रियर और फ्रंट दोनों साइड में 8 MP का कैमरा मिल जाता है जिससे आप आसानी से विडियो कालिंग या मीटिंग कर सकते है.

स्टोरेज की बात करे तो आपको तीन स्टोरेज वेरिंट्स मिल जाते है 3GB/64GB,  4GB/64GB और 6GB/128GB आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते है.

बैटरी की बात करूं तो 8000 mAh  की बड़ी बैटरी और 18 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग अडेप्टर मिल जाता है.

कनेक्टिविटी की बात करे तो यह पैड केवल Wifi वेरिंट्स में मिलते है जिसमे आपको Wifi, ब्लूटूथ V/5.3 मिलता है और इसके अलावा टाइप सी पोर्ट मिलता है.

कुछ अन्य फीचर की बात करे तो आपको स्प्लिट स्क्रीन, फ्लोटिंग विंडो और मल्टी विंडो जैसे फीचर भी मिल जाता है. साथ ही Dolby Atmos सपोर्टेड क्वैड स्पीकर मिल जाते है.