Samsung Galaxy Watch 5 Pro Review जाने कीमत और ख़ास स्पेसिफिकेशन
By Suraj Kushwaha
Technology
Pic Credit – Google
Pic Credit – Google
सैमसंग ने अपनी Samsung Galaxy watch 5 Pro को लांच कर दिया है, जो कि ब्लूटूथ और LTE दोनों वेरिंट्स में आपको मिलेगी.
Pic Credit – Google
डिस्प्ले की बात करे तो 1.4 इंच की सुपर अमोलेड डिस्प्ले, 450
📷
450 पिक्सेल का रिजोल्यूशन, साथ ही इसमे आपको 45mm का सर्कुलर डायल मिल जाता है.
Pic Credit – Google
सैमसंग की Galaxy watch 5 Pro में 1.18 Ghz का ड्यूल कोर प्रोसेसर मिल जाता है, जो कि सैमसंग के ही Wear OS पर काम करता है.
Pic Credit – Google
कनेक्टिविटी की बात करे तो यह ब्लूटूथ V/5.2, Wifi के साथ LTE को भी सपोर्ट करती है, इसमे आपको Embedded Sim का आप्शन भी मिलता है.
Pic Credit – Google
मेमोरी की बात करे तो बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए Galaxy watch में आपको 1.5GB रैम और 16GB रोम भी मिलती है.
Pic Credit – Google
बैटरी की बात करे तो 590 mAh की बैटरी मिलती है जो की 80 घंटे तक का बैटरी बैकअप देगी (सैमसंग के द्वारा),
Pic Credit – Google
बिल्ड की बात करे तो टाइटेनियम की बिल्ड मिलती है और 28.9 g (40mm) और 33.5g (45mm) का वेट मिलता है,Galaxy watch 5 Pro में चार कलर आप्शन मिल जाते है.
Pic Credit – Google
सेंसर की बात करे तो लगभग सभी तरह के बेसिक टू एडवांस्ड सेंसर मिल जाते है. जैसे स्पोर्ट्स मोड, स्लीपिंग मोड, हेल्थ मॉनिटर आदि.
Pic Credit – Google
यह बाकी सैमसंग डिवाइस जैसे गैलेक्सी फोल्ड, फ्लिप, सैमसंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन और गैलेक्सी बड्स आदि के साथ पेयर हो जाती है.
Pic Credit – Google
कीमत की बात करे तो ब्लूटूथ वेरिंट्स की कीमत ₹44,999 और LTE वेरिंट्स की ₹49,999 है. इसे आप सैमसंग स्टोर और Amazon से खरीद सकते है.
Learn more