Samsung Galaxy watch 5 Review जाने कीमत और ख़ास स्पेसिफिकेशन  

By Suraj Kushwaha 

Tech & Gadget 

Pic Credit – Google 

Pic Credit – Google 

सैमसंग ने अपनी Samsung Galaxy watch 5 को लांच कर दिया है, जो कि ब्लूटूथ और LTE दोनों वेरिंट्स में आपको मिलेगी.

Pic Credit – Google 

डिस्प्ले की बात करे तो 1.4 इंच की सुपर अमोलेड डिस्प्ले, 450📷450 पिक्सेल का रिजोल्यूशन, साथ ही इसमे आपको 40mm और45mm के दो डिस्प्ले वेरिंट्स मिल जाते है.

Pic Credit – Google 

सैमसंग की Galaxy watch 5 में 1.18 Ghz का ड्यूल कोर प्रोसेसर मिल जाता है, जो कि सैमसंग के ही Wear OS पर काम करता है.

Pic Credit – Google 

कनेक्टिविटी की बात करे तो यह ब्लूटूथ V/5.2, Wifi के साथ LTE को भी सपोर्ट करती है, इसमे आपको Embedded Sim का आप्शन भी मिलता है.

Pic Credit – Google 

मेमोरी की बात करे तो बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए Galaxy watch में आपको 1.5GB रैम और 16GB रोम भी मिलती है.

Pic Credit – Google 

बैटरी की बात करे तो 410 mAh की बैटरी मिलती है जो की 40 घंटे तक का बैटरी बैकअप देगी (सैमसंग के द्वारा), साथ ही 30 मिनट में यह 45% चार्ज हो जाएगी.

Pic Credit – Google 

बिल्ड की बात करे तो आर्मर एल्युमीनियम की बिल्ड मिलती है और 28.9 g (40mm) और 33.5g (45mm) का वेट मिलता है,Galaxy watch 5 में चार कलर आप्शन मिल जाते है. 

Pic Credit – Google 

सेंसर की बात करे तो लगभग सभी तरह के बेसिक टू एडवांस्ड सेंसर मिल जाते है. जैसे स्पोर्ट्स मोड, स्लीपिंग मोड, हेल्थ मॉनिटर आदि. 

Pic Credit – Google 

इसमे आपको सैमसंग का इको सिस्टम मिल जाता है जिससे यह बाकी सैमसंग डिवाइस जैसे गैलेक्सी फोल्ड, फ्लिप, सैमसंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन और गैलेक्सी बड्स आदि के साथ पेयर हो जाती है. 

Pic Credit – Google 

कीमत की बात करे तो ब्लूटूथ वेरिंट्स की शुरूआती कीमत ₹27,999 और LTE वेरिंट्स की ₹32,999 है. इसे आप सैमसंग स्टोर और Amazon से खरीद सकते है.