अगर फ़ोन में नहीं आ रही 5g स्पीड, अपनाये ये आसान स्टेप
By Suraj Kushwaha
Technology
भारत में अधिकारिक रूप से 5g सेवा शुरू कर दी गयी है, एयरटेल और जिओ ने अपने 5g सेवा को बहाल कर दिया है.
भारती एयरटेल ने भारत के अभी 8 मेट्रो सिटीज में अपनी 5g सेवा की शुरुआत कर दी है, उनका कहना है हम बाकि शहरो के लिए कर कर रहे है.
Airtel
रिलायंस जिओ की बात करे तो बीते दिन जिओ ने भी कुछ 4 शहरों में अपनी 5g सेवा को शुरू कर दिया है.
Reliance Jio
5g सेवा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले तो आपके पास एक 5g सपोर्ट वाला स्मार्टफोन होना चाहिए तभी आप 5g का आनंद उठा सकते है.
5G Smartphone
5g सपोर्ट स्मार्टफोन के बाद आप अपने सिम को अपने सर्विस प्रोवाइडर जैसे एयरटेल या जिओ से 5g अपडेटेड सिम ख़रीदे या फिर अपने मौजूदा सिम को अपडेट करा ले.
5G इनेबल्ड सिम
अब आपको अपने स्मार्टफोन में 5g सेवा को शुरू करने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे जो अब मैं आपको बताने जा रहा हूँ.
पहला स्टेप
सबसे पहले आप अपने फ़ोन की सेटिंग को ओपन करे, उसके बाद मोबाइल नेटवर्क में जाए, मोबाइल नेटवर्क में जाने के बाद यहाँ आप अपनी 5g सिम वाले सिम को सेलेक्ट करे.
सेटिंग चेंज करे
अब आप जिस सिम में 5g सेवा को शुरू करना चाहते है उसपर क्लिक करे और 5g मोड को ओन करे या ऑटो सेलेक्ट मोड पर क्लिक करे.
5G मोड ओन करे
इसके बाद एक बार अपने फ़ोन को रीस्टार्ट कर दे, रीस्टार्ट होने के बाद आपके फ़ोन में 5g सेवा शुरू हो जाएगी, अब आप 5g का आनंद ले सकते है.