2022 की वह फिल्म जिसका इंतजार फैन्स पिछले काफी लम्बे समय से कर रहे थे और इसकी चर्चा भी बहुत हो रही थी उसका टीज़र बुधवार को दर्शको के लिए रिलीज़ कर दिया है फिल्म का नाम है Vikram Vedha.
Pic Credit: Google
Pic Credit: Google
फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान ने काफी धमाकेदार अभिनय किया है जिसे टीज़र में देखा जा सकता है. ऋतिक रोशन काफी लम्बे समय बाद बड़े परदे पर दिख रहे है.
Pic Credit: Google
फिल्म की कहानी 2017 में आई सुपरहिट तमिल फिल्म की कहानी पर आधारित है और यह इसका हिंदी रीमेक है. Vikram Vedha (तमिल) फिल्म में आर माधवन और विक्रम सेतुपथी ने काफी बढिया किरदार निभाया था.
Pic Credit: Google
फिल्म की कहानी विक्रम और बेताल से प्रेरित है जैसे बेताल विक्रम को अपने अजीब सवालो से उलझाए रखता है. फिल्म में सैफ अली खान एक सख्त पुलिसवाला (विक्रम) और ऋतिक रोशन (वेधा) एक खूंखार गैंगस्टर के रूप में दिखते है.
Pic Credit: Google
बात करे टीज़र की तो टीज़र 1:56 मिनट का है और टीज़र की शुरुआत में ऋतिक पुलिस लॉकअप में दिखते है. फिल्म की कहानी सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हुई है. यह फिल्म बॉलीवुड की धमाकेदार फिल्म हो सकती है.