आज हम बात करने वाले है What is digital marketing की तो आज के आधुनिक दौर में सब ऑनलाइन ही हो गया है|इंटरनेट के जरिये हमारा जीवन पहले से सरल और बेहतर होता जा रहा है|
आज हम घर बैठे ही कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते है फिर चाहे वो Online Shopping,एयर और रेल की ऑनलाइन बुकिंग,बिल पेमेंट और या फिर ऑनलाइन बैंकिंग हो इंटरनेट के माध्यम से आज सब बहुत सरल हो गया है|
Digital Marketing के इस दौर मे ज्यादातर बिज़नस ऑनलाइन केवल इंटरनेट की मदद से हो रहे है जहाँ एक ओर 70-80% Shoppers किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उस प्रोडक्ट के बारे में ऑनलाइन रिसर्च करते है ऐसे में किसी भी कंपनी या बिज़नस के लिए डिजिटल मार्केटिंग बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है|
What is Digital Marketing-डिजिटल मार्कटिंग क्या है ?
अगर हम बात करे What is Digital marketing? अपनी वस्तुओं और सेवाओं को डिजिटल साधनों द्वारा बढ़ावा देने की प्रक्रिया को Digital Marketing कहते है |आज डिजिटल मार्केटिंग का सबसे बड़ा साधन इंटरनेट है आप मोबाइल,कंप्यूटर,लैपटॉप इत्यादी की मदद से डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ सकते है|
नये ग्राहकों तक पहुँचने के लिए यह एक सरल साधन है कम समय मे आप इसकी मदद से अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुँच सकते है |यह प्रोद्योगिकी और कार्य के लिए विकासशील क्षेत्र है|
Digital Marketing के सहारे आप अपने ग्राहकों तक उनके वयव्हार और आवश्कता को देखते हुए कम समय में अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुँच सकते है ग्राहक क्या चाहता है ? उसका व्यवहार क्या है? उसे क्या पसंद है ?
इन सभी पर उत्पादक नजर रख सकता है की उसके ग्राहकों का वयव्हार कैसा है|कम शब्दों में कहे तो डिजिटल मार्केटिंग तकनीक द्वारा ग्राहकों तक पहुँचने का सरल और बेहतर माध्यम है |
इसे भी पढ़े-सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ?
Why Digital marketing is important-डिजिटल मार्केंटिंग क्यों आवश्क है?
What is digital marketing?आज का दौर आधुनिकता का दौर है इस आधुनिक समय में आज किसी भी वस्तु के बारे में जानना कितना आसान हो गया है आप आधुनिक संसाधनों का उपयोग करके किसी भी उत्पाद के बारे में जान सकते है जिसमे इंटरनेट आपकी बहुत हद तक मदद करता है अर्थात Digital Marketing के कार्य को करने में इंटरनेट सक्षम है|
समय हर किसी के जीवन में बहुत महत्व रखता है किसी भी व्यक्ति के जीवन में समय की महत्वता को देखते हुए यह कहना गलत नही होगा की वह किसी से मिल नहीं सकता किन्तु डिजिटल साधनों के द्वारा बात कर सकता है|
यही डिजिटल साधन हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन चुके है|कुछ इसी प्रकार से Digital Marketing आज के समय में व्यपार और व्यापारियों के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम बन कर उभरा है |जनता अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार इन्टरनेट के जरिय से अपनी आवश्कताओ को देखते हुए सामान को ऑनलाइन ही खरीद सकती है इसके लिए उसे कही भी किसी भी दुकान पर जाने की आवश्कता नहीं है|
Types of Digital Marketing- डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार
डिजिटल मार्केटिंग के लिए आपको बता दे की आपको इन्टरनेट की आवश्कता होगी अगर यह कहे तो गलत नही होगा की इन्टरनेट ही एकमात्र ऐसा साधन है जिसके द्वारा Digital Marketing सम्भव है तो Digital Marketing के वैसे तो कई प्रकार है लेकिन कुछ मुख्य प्रकार आपको बताने वाले है जो निम्नलिखित है :-
- Youtube Channel
- Social Media
- Seo-Search Engine Optimization
- E-mail Marketing
- Apps Marketing
- Affiliate Marketing
इसे भी पढ़े-What is Elyments App?
1.Youtube Channel
Youtube सोशल मीडिया का एक ऐसा साधन है जिसमे उत्पादक अपने उत्पाद को लोगो के सामने प्रत्यक्ष विडिओ के माध्यम से रखता है youtube में उत्पादक अपने उत्पाद और सेवाओ को विडियो के माध्यम से असंख्य लोगो तक पहुंचा सकता है
क्योकि youtube की बात करे तो यहाँ पर users और viewers की बात करे तो इनकी संख्या लाखो करोडो के तौर पर है |
2.Social Media
सोशल मीडिया में कई websites शामिल होती है इन सभी websites को मिलाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म बनता है जैसे facebook.com,twitter.com,Instagram.com etc.अपने विचारों को लाखो लोगो के साथ व्यक्त करने का
यह बहुत अच्छा साधन है आप लोग भी सोशल मीडिया से अच्छी प्रकार से परिचित होंगे|आपने सोशल मीडिया websites पर अक्सर विज्ञापन(ads) देखे होंगे|
3.SEO-Search Engine Optimization
यह एक ऐसा माध्यम है जो की आपकी website को सर्च करने के परिणामों में सबसे ऊपर लाता है जिससे दर्शको(Visiters) की संख्या में बढ़ोतरी होती है जिसके लिए हमें ठीक तरह से अपनी साईट के लिए Keyword और Seo गाइडलाइन्स के अनुसार कार्य करना होता है|
4.E-MailMarketing
किसी भी कंपनी द्वारा अपने उत्पादों या सेवाओ को ईमेल के जरिय बढ़ावा देना(Promote) ईमेल मार्केटिंग कहलाता है ईमेल मार्केटिंग कई प्रारूप से किसी भी कंपनी या फर्म के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है|यह बिज़नस का एक अहम हिस्सा होता है |
5.Apps Marketing
इन्टरनेट के माध्यम से तरह तरह के Apps बनाकर उन पर अपने उत्पादों का प्रचार करने को apps marketing कहते है|
यह भी डिजिटल मार्केटिंग का काफी बेहतर साधन है आज बहुत बड़ी संख्या में लोग smartphone इस्तेमाल करते है बड़ी बड़ी कंपनी अपने खुद के apps बनाकर उसके द्वारा अपने उत्पादों का प्रचार करती है और बेचती है|
इसे भी पढ़े-online पैसे कैसे कमाये
6.Affiliate Marketing
Websites,Blog या फिर लिंक के माध्यम से जो विज्ञापन करते है उसे Affiliate Marketing कहते है इसमे आप लिंक के माध्यम से उत्पाद को आगे भेजते है और ग्राहक उस लिंक पर क्लिक करता है
और उस वस्तु को खरीदता है तो इसके बदले में आपको कुछ कमीशन के तौर पर इनकम होती है आज लोग Affiliate Marketing के सहारे लाखो कमा रहे है|
[…] इसे भी पढ़े-Digital Marketing क्या है ? […]