Xiaomi ने भारत में अपनी 11 सीरीज के कई सारे स्मार्टफोन को लांच कर दिया है इस सीरीज में आपको मिड रेंज से लेकर फ्लैगशिप रेंज स्मार्टफोन मिल जायेंगे तो आज मैं आपसे Xiaomi 11i 5G Smartphone के बारे में बात करने वाला हूँ। इसके सभी फीचर के बारे में आज हम बात करने वाले है और आखिर में मैं आपको बताऊंगा की इसकी एक्चुअल कीमत क्या है?
सबसे पहले डिस्प्ले की बात बारे तो 6.67 इंच की FHD+ सुपर अमोलेड डिस्प्ले आपको मिल जाती है जिसके स्क्रीन रेजोल्यूशन की अगर बात करे तो आपको 2400×1080 पिक्सेल का रेजोल्यूशन मिल जाता है। परफॉरमेंस की अगर बात करे तो आपको इसमे Mediatek Dimesnsity 920 octa core 5G का प्रोसेसर मिल जाता है।
कैमरे की अगर बात करे तो आपको क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है जहाँ प्राइमरी कैमरा 108 MP का मिलता है और फ्रंट कैमरे की अगर बात करे तो 16 MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। स्टोरेज की अगर बात करे तो आपको 6GB/128GB और 8GB/128GB के दो स्टोरेज वेरिंट्स मिलते है।
बैटरी की बात करे तो आपको यहाँ दो तरह के वेरिंट्स मिल जाते है एक 5160 mAh और 4500 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और इसे चार्ज करने के लिए आपको 67 वाट और 120 वाट की हाइपरचार्जिंग मिल जाती है कलर आप्शन की बात करे तो आपको कलर के दो आप्शन मिल जाते है। तो चलिए सभी फीचर के बारे में आपसे विस्तार में जान लेते है:-
Contents
Display and Performance – डिस्प्ले और परफोर्मेंस
सबसे पहले हम Xiaomi 11i 5G Smartphone की डिस्प्ले के बारे में बात कर लेते है तो आपको 120 ह्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट की 6.67 इंच की FHD+ सुपर अमोलेड डॉट डिस्प्ले आपको मिल जाती है और 360 ह्ट्ज़ का टच सैंपलिंग रेट मिलता है। स्क्रीन रेजोल्यूशन की अगर बात करे तो आपको 2400×1080 पिक्सेल का रेजोल्यूशन मिल जाता है।डिस्प्ले में आपको 20:9 का अस्पाक्ट रेश्यो मिल जाता है।
डिस्प्ले की प्रोटेक्शन की बात करे तो आपक कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्ट्स की प्रोटेक्शन मिल जाती है।फ़ोन में आपको 700 निट्स की ब्राइटनेस मिल जाती है साथ ही आपकी आँखों को ब्लू लाइट से बचाने के लिए लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी मिल जाता है।
- इसे भी पढ़े :- Xiaomi 11T Pro 5G – शओमी ने पेश किया एक दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन
- इसे भी पढ़े :- OnePlus 9RT 5G Smartphone-वनप्लस का OnePlus 9RT 5G भारत में लांच
परफॉरमेंस की अगर बात करे तो आपको इसमे Mediatek Dimesnsity 920 octa core 5G का प्रोसेसर मिल जाता है। जो की ARM Mali G68 MC4 GPU ग्राफिक्स प्रोसेसर के साथ आता है यह स्मार्टफोन MIUI 12.5 पर रन करता है और एंड्राइड 11 पर आधारित है।
Xiaomi 11i 5G Smartphone Camera – कैमरा
Xiaomi 11i 5G Smartphone के कैमरे की अगर बात करे तो आपको इसमे ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है जहाँ प्राइमरी कैमरा 108 MP f/1.89 अपर्चर के साथ आता है सेकेंडरी कैमरे की बात करे तो 8MP f/2.2 अपर्चर का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है साथ में 2MP f/2.4 अपर्चर का मैक्रो कैमरा भी मिल जाता है। विडियो रिकॉर्डिंग की बात करे तो आप 4K तक की विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।


Xiaomi 11i 5G के फ्रंट कैमरे के बारे में बात करे तो फ्रंट में 16 MP का इन डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिल जाता है।कुछ कैमरा फीचर के बारे में बात करे तो आपको पोर्ट्रेट, पैनोरमा, टाइम लैप्स, प्रो मोड, नाइट मोड, अल्ट्रा वाइड-एंगल मोड, कस्टम वॉटरमार्क, डॉक्यूमेंट मोड, एचडीआर, एआई सीन डिटेक्शन, टाइम बर्स्ट, गूगल लेंस, एआई वॉटरमार्क, मूवी फ्रेम,प्रो कलर जैसे कुछ कैमरा फीचर आपको देखने को मिल जाते है।
Connectivity and Sensor – कनेक्टिविटी और सेंसर
कनेक्टिविटी की बात करे तो आपको Xiaomi 11i 5G Smartphone में 5G की कनेक्टिविटी मिलती है।इसी के साथ यह ड्यूल 5G, 4G, 4G VoLTE, 3G, 2G सभी तरह के नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। Xiaomi 11i 5G में आपको ब्लूटूथ v/5.2, wifi 6, ड्यूल बैंड wifi, wifi हॉटस्पॉट, 3.5 mm ऑडियो जैक, FM रेडियो, GPS, ग्लोनास, गैलिलियो, beidou आदि सभी तरह के GPS का भी सपोर्ट मिलता है।
बात करे सेंसर की तो आपको 360 एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, जायरो मीटर, असलेरोमीटर सेंसर,साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, कंपास, IP ब्लास्टर,जेड-एक्सिस कंपन मोटर जैसे कुछ सेंसर मिल जाते है।इसके अलावा आपको ड्यूल स्टीरियो स्पीकर भी मिल जाते है।
बैटरी की अगर बात करे तो आपको 5160 mAh और 4500 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है साथ ही आपको 5160 mAh बैटरी को चार्ज करने के लिए 67 वाट और 4500 mAh बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको 120 वाट का हाइपरचार्ज अडेप्टर मिल जाता है जो की USB टाइप C कनेक्टर के साथ आता है। यह स्मार्टफोन लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिससे आपका फ़ोन ज्यादा हीट नही होता है।
- इसे भी पढ़े :- Moto G71 5G Smartphone-मोटोरोला का 5G स्मार्टफोन लांच कीमत 20 हजार से कम
- इसे भी पढ़े :- Vivo V23 5G Smartphone-Vivo ने लांच किया अपनी V सीरीज का नया स्मार्टफोन
Price and Storage – कीमत और स्टोरेज
Xiaomi 11i 5G Smartphone की कीमत की बात करने से पहले हम इसके स्टोरेज की बात कर लेते है तो स्टोरेज के लिए आपको यहाँ दो वेरिंट्स मिल जाते है जिसमे आपको LPDDR4X रैम के साथ UFS 2.2 टाइप स्टोरेज मिलती है। अब इसकी कीमत की बात करे तो आपको 6GB/128GB वेरिंट्स ₹26,999 में मिलेगा, 8GB/128GB स्टोरेज वेरिंट्स आपको ₹28,999 में मिलेगा।
इसके कलर वेरिंट्स की अगर बात करे तो आपको तीन कलर वेरिंट्स मिल जाते है स्टील्थ ब्लैक, पर्पल मिस्ट और पसिफ़िक पर्ल के कलर मिल जाते है। तो अगर आप इसे लेने का मन बना रहे है तो आप इसे Amazon की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है।
तो आशा करता हूँ आज की यह जानकारी आपको जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आई हो तो इसे अपन दोस्तों के साथ शेयर करे और साथ ही साथ ऐसे ही टॉपिक के लिए हमें सोशल मीडिया पर लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो जरुर करे धन्यवाद !