Youtube se paise kaise kamaye – यूट्यूब से पैसे कमाने के आसान तरीके !

0
Youtube se paise kaise kamaye

आज हर व्यक्ति इंटरनेट और सोशल मीडिया के बारे में अच्छी तरह से जानता है लेकिन बहुत कम ऐसे लोग है जो यह जानते है कि आप इंटरनेट और सोशल मीडिया की मदद से पैसे भी कमा सकते है | आप Whatsapp, Facebook,Instagram और साथ Youtube से भी पैसे कमा सकते है | तो अगर आप भी जानना चाहते है कि Youtube se paise kaise kamaye यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ? तो हम आज इस विषय पर बात करने वाले है और मै आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के आसान तरीके बताऊंगा |

अगर आप एक एक्टिव सोशल मीडिया यूजर है तो आप यह बखूबी जानते होंगे की आज लोग इंटरनेट की मदद से पैसे कमा सकते है | बस यह इस बात पर निर्भर करता है की आप किस प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे है ?

Youtube और Facebook पर आप विडियो पोस्ट कर पैसा कमा सकते है और इसी के साथ Instagram पर आप एक Instagram Business Page बनाकर पैसे कमा सकते है,क्योकि आपको ब्रांड अपना प्रमोशन करने के बदले में पैसे ऑफर करते है | तो चलिए Youtube se paise kaise kamaye के बारे में विस्तार से जानते है :-

Social Media se paise kaise kamaye – सोशल मीडिया से कैसे कमाए ?

आप सोशल मीडिया की मदद से विभिन्न प्रकार से पैसे कमा सकते है आप Blogging भी कर सकते है | अब आपके मन में एक सवाल आता होगा की Blogging क्या है और फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ?

इसके आलावा आप Youtube पर विडियो बनाकर भी पैसा कमा सकते है आज डिजिटलीकरण का दौर है और आने वाला समय धीरे धीरे इंटरनेट का युग बनकर विकसित हो रहा है जब लोग घर बैठे ही ऑनलाइन तरीको से पैसे कमाने के नये अवसर मिलेंगे |

Youtube se paise kaise kamaye ?

आज के विषय की अगर बात करे Youtube se paise kaise kamaye की,तो यह सवाल हर व्यक्ति के मन में आता है तो इसका सबसे सीधा और सरल जवाब है की सबसे पहले आपके पास एक Youtube Channel होना चाहिए | फ्री में यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको Youtube पर ही ढेरो विडियो मिल जाएगी जिसे देख कर आप अपनी Gmail ID की मदद से यूट्यूब चैनल बना सकते है |

यूट्यूब गूगल की ही एक सर्विस है और यह दुनिया की सबसे बड़ी विडियो शेयरिंग/स्ट्रीमिंग वेबसाइट है यहाँ हर मिनट में लाखो विडियो अपलोड की जाती है और विडियो अपलोड करना भी बिलकुल फ्री है और इन्ही अपलोड की गयी वीडियोस की मदद से ही लोग पैसा कमाते है |

Youtube की अगर बात करे तो इसके बारे में पहले ज्यादा कोई नहीं जानता था लेकिन जब 2016 से इंडिया में Jio की शुरुआत हुई तब से लोगो को यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म के बारे में ज्यादा जानकारी हुई और लोगो ने इसका इस्तेमाल करना शुरू किया और धीरे धीरे यूट्यूब के एक्टिव यूजर की संख्या बढती गयी और आज यह दुनिया की सबसे बड़ी विडियो शेयरिंग/स्ट्रीमिंग वेबसाइट है |

Youtube से पैसा कमाने के लिए क्या करे ?

तो जैसा कि मैंने आपको अभी बताया की यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपके पास एक यूट्यूब चैनल होना चाहिए | इसके बाद आपको Youtube Partner’s Program को ज्वाइन करना होगा जिसके लिए पहले आपको 1000 Subscriber और अपनी अपलोड की गयी वीडियोस पर 4000 घंटो का Watchtime कम्पलीट करना होगा तब आप इसके लिए एलिजिबल होंगे |

इसके अलावा और भी कुछ महत्वपूर्ण बातो को ध्यान रखना होगा तो चलिए उनके बारे में विस्तार से जानते है :-

  • यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके पास एक Gmail ID होनी चाहिए आप उसी जीमेल आईडी की मदद से चैनल बना सकते है |
  • अब आपको अपनी रूचि और जानकारी के आधार पर विडियो बनानी होगी| आप विडियो में खुद को रिप्रेसेन्ट कर सकते है इसके आलावा Copyright Free Image का भी इस्तेमाल कर सकते है |
  • विडियो बनाने के बाद अब आपको उन विडियो की एडिट करना होगा जिसके लिए आप किसी भी विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद ले सकते है इसके लिए भी आपको Yotube पर काफी सरे विडियो मिल जायेंगे जिसमे आप अपने मोबाइल फ़ोन और कंप्यूटर की मदद से अच्छी खासी विडियो एडिटिंग कर सकते है |
  • एडिट करने के बाद अब आपको अपनी विडियो को अपलोड करना होगा और अपलोड करने के बाद उस विडियो के लिंक को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करना होगा जिससे आपको शुरुआत में कुछ व्यूज मिल सके|

यूट्यूब से पैसे कमाने के आसान तरीके !

अबतक आपके मन में जो सवाल आ रहा था की Youtube se paise kaise kamaye उसका जवाब आपको मिल चुका होगा लेकिन अभी मई आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के विभिन्न तरीको के बारे में बताऊंगा और इन सभी तरीको से सभी Youtube Creator कमाते है |

तो कुछ प्रमुख और पोपुलर तरीको की बात करूं तो आप Google Adsense, Affiliate Marketing, Sponsership, Super Chat, Merchandise, Youtube Channel Membership, Course/E-Book Sale और इसके अलावा और भी बहुत सारे तरीके है जिससे आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है, तो चलिए सभी के बारे में विस्तार से जानते है |

1.Google Adsense

अगर आप ऑनलाइन अर्निंग करने के बारे में सोच रहे है तो आपको Google Adsense के बारे में पता ही होगा अगर नही पता है तो चलिए मै आपको बताता हूँ |आप Google Adsense की ही मदद से Youtube और ब्लॉग की मदद से अर्निंग कर सकते है| आपके द्वारा अर्न किया हुआ सारा अमाउंट गूगल आपको गूगल एडसेंस अकाउंट में ट्रान्सफर कर देता और आप यहाँ अपने बैंक अकाउंट को ऐड कर अपना पैसा उस अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है |

2.Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी प्रोडक्ट के लिंक जैसे Amazon के किसी किसी एफिलिएट लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते है और आपका दोस्त उसी लिंक से जाकर कोई शौपिंग करता है तो इसके बदले में आपको कुछ कमीशन के तौर पर रिवॉर्ड मिलता है | अगर आपकी तरफ से ज्यादा सेल होती है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छी इनकम कर सकते है |

3.Sponsership 

जब आप अपने चैनल पर अच्छे से मेहनत करते है और उसे काफी पोपुलर कर लेते है तो आपको काफी सरे ब्रांड्स की तरफ से स्पोंसरशिप मिलने लगती है | आपका चैनल जितना ज्यादा पोपुलर होगा आपको स्पोंसरशिप भी उतनी इ अच्छी मिलेगी |

स्पोंसरशिप की अगर बात करे तो आपको स्पोंसरशिप में रिव्यु करने के लिए प्रोडक्ट के साथ साथ पैसे भी ब्रांड की तरफ से ऑफर किये जाते है | Youtube se paise kaise kamaye का जो सवाल आपके मन में उठ रहा है उसका यह सटीक जवाब होगा क्योकि कभी कभी स्पोंसरशिप में आपको लाखो रूपए तक ऑफर किये जाते है और यह सब निर्भर करता है आपके चैनल के उपर की आपका चैनल कितना पोपुलर है |

4.Super Chat 

आप Super chat की मदद से भी पैसा कमा सकते है| सुपर चैट ज्यादातर लाइव करने वाले चैनल के लिए होती है इससे सबसे ज्यादा अर्निंग गेमिंग चैनल और एजुकेशन चैनल करते है वो घंटो लाइव सेशन करते है और यूजर की तरफ से उन्हें सुपरचैट मिलते है |

मै आपको बताना चाहूँगा की सुपर चैट से हुई अर्निंग का 70 % रेवेनु यूट्यूब उस विडियो क्रिएटर को देता है और बाकि बचा हुआ 30 % अपने पास रखता है |

5.Merchandise

यह भी आजकल काफी ज्यादा पोपुलर हो रहा है इसमे Youtube Creator अपने चैनल की तरफ से यूजर के लिए Merchandise लांच करते है जिसमे टी-शर्ट, शोर्ट, ट्रोऊसर, कप, टाइल, और बहुत सी चीज़े लांच करते है और यूजर अपने पसदीदा क्रिएटर के इन सभी प्रोडक्ट को खरीदते है जिससे क्रिएटर को अर्निंग होती है |

6.Youtube Channel Membership

यह भी कुछ कुछ Merchandise की ही तरह होता है लेकिन यह थोडा अलग है इसमे आपको क्रिएटर के नाम के पास एक सब्सक्राइब का बटन दिखता है उसी के साथ एक ज्वाइन बटन भी दिखता है जो यूजर या सब्सक्राइबर इस ज्वाइन बटन को क्लीक करते है उन्हें चैनल मेम्बरशिप में जुड़ने के लिए मंथली क्रिएटर को पे करना होता है जिसेक बदले में उस क्रिएटर की तरफ से आपको एक्सक्लूसिव स्टीकर,लाइव सेशन और बहुत सारे एक्सक्लूसिव गिफ्ट भी मिलती है  जो केवल चैनल मेम्बरशिप के द्वारा जुड़ने वाले यूजर होते है |

7.Course/E-Book Sale 

जैसे जैसे Youtube पर एजुकेशन चैनल और टूटोरिअल्स वाले चैनल ग्रो कर रहे है उसी प्रकार से उन चैनल की तरफ से Course/E-Book Sale किये जा रहे है जिन्हें यूजर खरीदते है और क्रिएटर की अर्निंग होती है इन Course/E-Book का प्राइस भी क्रिएटर के द्वारा ही तय किया जाता है |

Youtube पर किस प्रकार के चैनल बनाये ?

अब अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की आप यूट्यूब पर अपना किस प्रकार का चैनल बनायेंगे तो यह आपके उपर निर्भर करता है की आपकी किस केटेगरी में रूचि है और जानकारी है |

अगर आपको पढाई के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप एजुकेशन चैनल बना सकते है, अगर आपको कुकिंग पसंद है तो आप कुकिंग चैनल शुरू कर सकते है ऐसे ही कुछ ख़ास तरह की विभिन्न केटेगरी में आपको बताने वाला हूँ जिसके बाद आप अपनी पसंद का चैनल शुरू कर सकते है |

  • Technology
  • Beauty & makeup Tips
  • Health & Fitness
  • Cooking
  • Education
  • Comedy/Funny Video/Vines
  • Online Solution 
  • Children/Cartoon Story
  • Blogging/Affiliate Marketing
  • Gaming
  • Web Series/Movie Review

Youtube पर क्या करे और क्या करने से बचे ?

आपके मन में जो प्रश्न उठ रहा था की Youtube se paise kaise kamaye तो इसका जवाब अबतक आपको बखूबी मिल गया होगा और अब मैंने आपको चैनल के बारे में भी बताया की आप अपना किस तरह का चैनल शुरू कर सकते है तो चलिए अब मै कुछ जरूरी बाते और बताना चाहूँगा कि आपको Youtube पर क्या करना है और क्या करने से बचना है ?

Youtube पर क्या करे :-

  1. अब आपको अपनी विडियो की केटेगरी को ध्यान में रखते हुए विडियो बनाने है जो की ज्यादा सर्च किये जाते है इसके अलावा आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर भी विडियो बना सकते है |
  2. कोशिश करे की आप विडियो को एस तरह बनाए और पेश करे जिससे ज्यादा से ज्यादा यूजर आपकी विडियो को देखे |
  3. अपनी विडियो को सभी सोशल मीडिया पर शेयर करे जिससे शुरुआत में आपके विडियो पर व्यूज आ सके |
  4. आपको अपनी विडियो में ऑडियो और विडियो क्वालिटी का भी ध्यान रखना है कोशिश करे की आप अपनी तरफ से अच्छी से अच्छी ऑडियो और विडियो क्वालिटी दे रहे है जो यूजर को भी पसंद आये |
  5. अपनी वीडियोस में अपने यूजर और सब्सक्राइबर से विडियो को Like, Share, Comment करने के लिए बोले इससे आपका यूजर इंगेजमेंट रेट बढेगा |
  6. आप अपनी विडियो का एक अच्छा सुटेबल सा टाइटल रखे जो कम शब्दों में आपकी विडियो के बारे में बताये इसके आलावा एक बढ़िया सा डिस्क्रिप्शन लिखे | डिस्क्रिप्शन  में आप अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिंक शेयर करे,इसके बाद सबसे जरूरी चीज़ यह ही की आपको टैग वाले सेक्शन में अपनी विडियो से रिलेटेड कीवर्ड को डालना हा जिससे कि कोई भी आपके रिलेटेड कीवर्ड को भी Youtube पर सर्च करे तो सर्च लिस्ट में आपकी विडियो आये |
  7. विडियो को अपलोड करते समय एक अच्छा सा अटरेक्टिव HD या FHD थंबनेल/कवर पेज भी लगाये जिसे देख कर यूजर आपकी विडियो पर क्लिक करे |

Youtube पर क्या न करे :-

  1. सबसे ज्यादा जरुरी और ध्यान देने योग्य बात यह है कि आप हमेशा Youtube Community Guideline को ध्यान में रखते हुए विडियो बनाये जिससे आपकी विडियो में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न आये |
  2. आप किसी की बिना परमिशन के उसकी किसी भी मीडिया फाइल जैसे इमेज,विडियो,ऑडियो,png,थंबनेल/कवर पेज आदि का इस्तेमाल न करे नही तो आपके चैनल पर Community Guideline strike आ सकती है और 4 Community Guideline strike आने के बाद आपका चैनल ससपेंड हो सकता है और आपकी सारी मेहनत खत्म हो सकती है |

आपने क्या सीखा :-

तो आशा करता हूँ की Youtube se paise kaise kamaye के आज के विषय में मैंने आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है,अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के शेयर करे और साथ ही साथ हमे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फॉलो भी करे |

साथ ही इस विषय से जुदा आपके मन में कोई भी सवाल हो तो या फिर हमारे लिए कोई सुझाव हो आपके पास तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे | आप इन सभी बातो को ध्यान में रख कर अपना चैनल शुरू करे और अगर हमारे Youtube चैनल से जुड़ना चाहते है तो आपको ऊपर Youtube Channel का लिंक मिल जायेगा | धन्यवाद ! 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here